ग्वालियर में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक हजीरा थाना में एक महिला की शिकायत पर नंदू बाथम नामक युवक को थाने लाया गया था। थाने में ही युवक और महिला के बीच कहा सुनी हुई और युवक ने थाने की छत पर जाकर छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें युवक की गिरफ्तारी और मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और सीधे हास्पीटल आने के लिए कह दिया। मृतक नंदू बाथम ट्रिपल आईटीएम कैंटीन में काम करता था और शिकायत कर्ता महिला के साथ लिव इन में रह रहा था।