ग्वालियर में धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया है। यहाँ ई पैसा नामक कंपनी कई मोबाइल के दुकानदारों का पैसा लेकर रातोरात गायब हो गई। दरअसल शहर की खेड़ापति कॉलोनी में शशांक कुमार व उनके तीन साथियों ने मिलकर एक महीने पहले एक कंपनी खोली थी जो मोबाइल रिचार्ज का बैलेंस दुकानदारों को बेचती थी। शुरुआत में कंपनी ने ईमानदारी के साथ काम कर रही थी। इसलिए दुकानदारों ने कंपनी से लाखों के बैलेंस खरीदने शुरू कर दिए। पर गुरुवार के दिन यह कंपनी रातोरात सभी दुकानदारों के पैसे समेटकर गायब हो गई। और सभी दुकानदारों का बैलेंस भी जीरो हो गया। जिसके बाद दुकानदारों ने मार्केटिंग करने वाले युवकों को पकड़ना शुरू कर दिया। इस पर मार्केटिंग करने वाले युवक थाने में जाकर हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।