ग्वालियर में डीएड, बीएड और एमएड की डिग्री पूरी करने वाले छात्रों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी का माहौल है। ये छात्र प्रदेश में शिक्षक भर्ती की परीक्षा न होने से नाराज हैं। और छात्रों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी दिया है। इन छात्रों की मांग है कि वर्ग 1 और 2 की शिक्षक भर्ती परीक्षा लोकसभा चुनाव से पहले कराई जाए…साथ ही उत्तर प्रदेश की तरह ही मध्य प्रदेश में भी अन्य राज्यों के छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति ना दी जाए.. साथ ही छात्रों ने धमकी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं कि जाता है ,तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।