ग्वालियर में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है…. डीआरडीई में स्वाइन फ्लू के 4 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें 3 को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। इनको मिलाकर ग्वालियर में 1 फरवरी से अब तक 35 मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। तो वहीं अंचल में स्वाइन फ्लू से 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आधिकारी इसे मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव का नतीजा बता रहे हैं। पर क्षेत्र में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसे रोकने में स्वास्थ्य विभाग का अमला नकामयाब साबित हो रहा है।