प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव प्रचार के लिए बेटे सहित छिंदवाड़ा दौरे पर है। इस दौरान वे सिमरिया स्थित स्वयं द्वारा निर्मित भगवान हनुमान जी की 101 फिट ऊँची मूर्ती के दर्शन करने पहुँचे। यहाँ कमलनाथ ने विधि विधान के साथ पूजा की और जीत के लिए आशीर्वाद माँगा। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर भाजपा पर निशाना साधा। गौरतलब है कि यह मंदिर कमलनाथ ने खुद ही बनवाया है और लगातार इसकी देखरेख के लिए यहाँ आते रहते हैं।