हरदा दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री Kamal patel, टिड्डी दल से प्रभावित किसानों के लिए की बड़ी घोषणा

#harda
#kamalpatel
#mpnews
#newslivemp
#krishimantri
#bjp
#tiddidal
#kisaan
#raahatpackage

मध्यप्रदेश का कृषि मंत्री बनने के बाद कमल पटेल पहली बार हरदा के दौरे पर गए. अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने से पहले कैबिनेट मंत्री पटेल ने हनुमानजी के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. इसके बाद पटेल ने आम लोगों की समस्याएं सुनी.
एम्बियेंस- लोगों से बात करते हुए
वीओ- इसके बाद कृषि मंत्री ने क्षेत्र के खेतों का रूख किया. और सारे खेतों का मुआयना किया. इस बीच टिड्डी दल की वजह से फसलों को हुए नुकसान पर अधिकारियों से चर्चा भी की. और प्रभावित किसानों को राहत राशि देने की बात भी कही.
एम्बियेंस- खेतों में घूमते हुए और फिर अधिकारियों से बात करते हुए.
बाइट- कमल पटेल, कृषि मंत्री, मप्र
वीओ- इस दौरान कृषि मंत्री कहा कि गेहूं खरीदी में हुए घोटाले की भी जांच होगी. कमलनाथ सरकार के कार्यकाल की तरफ इशारा करते हुए कमल पटेल ने कहा कि जो भी दोषी होगा उन्हें सख्त सजा भी होगी.
बाइट- कमल पटेल, कृषि मंत्री, मप्र

(Visited 133 times, 1 visits today)

You might be interested in