हरदा पुलिस ने एक नाबालिग को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ा कर उसे जीवनदान देने का काम किया है। हरदा में पुलिस ने एक बच्चे का जीवन बचाते हुए उसे मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। इस बच्चे को एक युवक ने खंडवा रेलवे स्टेशन में टिकट देने के बहाने अगवा कर लिया था। और महाराष्ट्र में एक चरवाहे को हाथों बेच दिया था। जिसके बाद नाबालिग ने लगभग 50 दिनों तक भेंड़ चराई। और इस दौरान चरवाहा नाबालिग के परिजनों को फिरौती की रकम के लिए बार-बार फोन भी करता रहा। लेकिन पुलिस ने आरोपी का नंबर ट्रैस कर उसे गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़के को उसके चंगुल से आजाद कराया। इसके बाद पूंछताछ में आरोपी ने अपने दूसरे साथी का भी नाम बताया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।