हरे माधव समिति ने पेश की समाजसेवा की मिसाल, महामारी के खिलाफ जंग में ऐसे बने यौद्धा

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति , कटनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में तेरह लाख रुपये की राशि दान की है. सिर्फ इतना ही नहीं समिति ने बीस हजार की लागत के मास्क और सेनिटाइजर भी दिए हैं ताकि वो जरूरतमंदों तक पहुंच सके. आपको बता दें कि हरे माधव परमार्थ समिति इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रही है. इस बार समिति ने डोनेशन के अलावा गरीब और मजदूरों के भोजन का इंतजाम भी किया है. साथ ही माधव नगर को पूरी तरह सेनेटाइज करने की पहल भी की है. समिति ने आम लोगों से भी अपील की है कि वो पीएम मोदी की बात मानकर पूरी तरह लॉकडाउन का पालन भी करें ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in