शुक्रवार को रायसेन जिले में किसानों का कर्ज़ माफी कार्यक्रम आयोजित किया गया….जहां जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने किसानों को प्रमाण पत्र बांटे……इसी दौरान आए दिन रात को अवैध तरीके से रेत के डंपरो से हो रही दुर्घटनाओं के चलते मंत्री जी ने डंपरो के परीवाहन पर रोक लगाने की बात कही…..वहीं जिले के एसपी और कलेक्टर ने डंपरो पर शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिये है…..जानकारी के अनुसार पिछले 1 हफ्ते में 4 मौतें डंपर की चपेट में आ जाने से हो चुकी है,….जिसके चलते लोगो ने 2 दिन पहले 1 दर्जन से अधिक डंपरों में आग लगा दी थी….