हरियाणा विधानसभा चुनाव- ये है कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की सूची

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अभी अपने प्रत्याशियों की अधिकारिक सूची जारी नहीं की है. लेकिन संभावित नामों की कुछ लिस्ट वायरल हो रही हैं. विधासभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के चंद दिनों में ही कांग्रेस प्रत्याशियों की संभावित लिस्ट वायरल हो गई है. जिसके मुताबिक कालका से प्रदीप चौधरी, पंचकूला से उपेंद्र कोर नारायणगढ़ से रामकिशन, अंबाला कैंट से निर्मल सिंह, अंबाला सिटी से चित्रलेखा, मुलाना से वरूण लाना, जगाधरी से अकरम खान, लाडव़ा से मेवा सिंह, गुहलाचीका से दिल्लू राम बाजीगर, कलायत से जयप्रकाश जेपी, कैथल से रणदीप सिंह सुरजेवाला, पुंडरी से सुल्तान सिंह या तेजवीर सिंह, नीलोखेड़ी से ज्ञान सहोत या राजेंद्र बल्ला, इंद्री से भीमसेन मेहता या राकेश कंबोज, असंध से मराठा विरेंद्र वर्मा, पानीपत ग्रामीण से करण सिंह काध्यान, पानीपत शहर से वीरेंद्र शाह, इसराना से राजानी रानी पूनम, गन्नोर से कुलदीप शर्मा, राई से जयतीर्थ दहिया, सोनीपत से अनिल ठक्कर या देवराज दीवान, गोहाना से जगबीर मलिक, जुलाना से धर्मेंद्र सिंरह ढुल, सफीदों से कर्मवीर सैनी, जींद से अंशुल सिंगला, उचानाकलां से वीरेंद्र गो गढ़िया, कालांवाली से शीशपाल केरवाल, डबवाली से डॉक्टर केवी सिंह, रानियां से रणजीत सिंह, एलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल, सिरसा से होशियारी लाल शर्मा, उकलाना से नरेश सेलवाल, आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई, हिसार से सावित्री जिंदली, हांसी से सुभाष गोयल, नारनौंद से अजय चौधरी या उमेद लोहान, दादरी से सतपाल सांगवान, तोशाम से किरण चौधरी, बाढड़ा से रणवीर महिंद्रा, भिवानी से वीर सिंह, महम से आनंद सिंह डांगी, बवानी खेड़ा से रामखिन फौजी, गढ़ी सापला से दीपेंद्र हुड्डा या भूपेंद्र हुड्डा, रोहतक से बीबी बत्रा, कलानौर से शकुंतला खटीक, बहादुरगढ़ से राजेंद्र सिंह या नीना राठी, झज्जर से गीता भुक्कल, अटेली से अनीता यादव या रघु यादव, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, बेरी से रघुवीर सिंह कादियान, कोसली से राव यजुवेंद्र सिंह, बावल से जसवंत सिंह, पटौदी से सुधीर चौधरी गुड़गांव से सुखबीर कटारिया या धर्मवीर गाबा, बादशाहपुर से राव धर्मपाल, नूंह से आफताब अहमद, होडल से उदयभान, पृथला से रघुवीर तेवतिया, फरीदाबाद से आनंद कौशिक या लखन सिंगला, तिगांव से ललिता नागर.
वैसे इस लिस्ट के कुछ नामों में बदलाव भी हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस और जेजेपी के गठबंधन की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके बाद संभव है कि कुछ सीटों पर नए नाम घोषित हों.

(Visited 104 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT