रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर सनावद में महाबजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन रखा गया। इस कवि सम्मेलन में देश के कई दुर दराज इलाकों से आए कवियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हास्य कवियों ने राजनेताओं का जमकर मजाक उड़ाया। और वाहावाही भी बटोरी। समारोह की शुरुआत सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 15 सालों से लगातार हो रहा है। कार्यक्रम में कवियों के अलावा सहित विश्व विख्यात कत्थक नृत्य कलाकार संजय महाजन का स्वागत और सम्मान साल श्रीफल से किया गया। कवि सम्मेलन के सूत्रधार कवि हिमांशु हिन्द रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ परेश विजयवर्गीय ने किया।