दमोह जिले के हटा थाना अंतर्गत सोजना ग्राम में एक 19 साल की कालेज छात्रा ने अपने ही घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली……इतना ही नहीं उसने मौत से पहले घर की दीवारों पर अपनी मौत की कहानी भी लिख दी….जानकारी के मुताबिक 19 साल की रचना सिंह और अनुराग सिंह के बीच पिछले पांच साल से प्रेम सबंध था… जिसकी जानकारी घर सहित पूरे गांव में थी….और दोनो परिवार के बीच रिश्ते को लेकर बात भी हुई लेकिन लड़के का परिवार 7 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था…..इतना पैसे न देने पर लड़के के परिजनो ने शादी करने से इन्कार दिया….इसके बाद लड़की ने उनसे कई मिन्नतें की लेकिन लड़के वालों ने एक ना सुनी और लड़की को भगा दिया…जिसके बाद चना ने अनुराग के धोखे से हताश और परेशान होकर मौत को गल लगा लिया और घर की दिवारों पर लिख गई अपनी मौत की कहानी….