हटा में देवेंद्र चौरसिया का हुआ अंतिम संस्कार, सभी दलों के नेता हुए शामिल

हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया का शनिवार को गौरीशंकर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे सोमेश ने घायल अवस्था मे पिता को मुखाग्नि दी। चौरसिया के अंतिम दर्शनों के लिये हटा शहर सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों लोग और सभी दलों के राजनेता मोजूद रहे। देवेंद्र चौरसिया के अंतिम संस्कार में प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, नेता प्रतिपक्ष पुत्र अभिषेक भार्गव,पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया बाबा जी सहित बड़ामलहरा विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी,पूर्व विधायक प्रताप लोधी ,लखन पटेल सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेता मोजूद रहे। पूरे मामले पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने दमोह जिले सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा। वहीं नेताप्रतिपक्ष के बेटे अभिषेक भार्गव ने घटना की निंन्दा करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने की मांग की है। कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने इसे अपने 40 साल के राजनैतिक कैरियर का सबसे दुःखद घटनाक्रम बताया है।

(Visited 166 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT