कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के बाद भाजपा शासनकाल में हैलीकॉप्टर यात्राओं पर खर्च किए गए 1200 करोड़ रुपयों को फिजूलखर्ची बताया था और सीएम कमलनाथ ने भी कहा था कि अब कोई मंत्री या विधायक सरकारी हैलीकॉप्टर से यात्रा नहीं करेगा लेकिन सीएम के विदेश जाते ही प्रदेश के मंत्री न केवल सरकारी हैलीकॉप्टर पर उड़ने लगे बल्कि अपने खास लोगों को भी सवारी करवाते नजर आए। पृथ्वीपुर में आयोजित 38 वें अखिल भारतीय बॉलीवाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में भाग लेने के लिए खेल मंत्री जीतू पटवारी सरकारी हैलीॉप्टर में खुद भी गए और साथ में जयवर्धन सिंह और विधायक कुणाल चौधरी सहित और भी कई नेताओं ने हवाई यात्रा का आनंद लिया। इन नेताओं ने अपने फेसबुक पेज पर हैलीकॉप्टर सवारी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। ऐसे में सरकार के फिजूलखर्ची रोकने के दावे फिजूल ही नजर आ रहे हैं।