इंदौर आए उपराष्ट्रपति, हुआ आत्मीय स्वागत
वेंकैया नायडू पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट पर हुआ आत्मीय स्वागत एक दिवसीय प्रवास पर आए हैं इंदौर
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के इंदौर आए। –
इंदौर । उपराष्ट्रपति विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर नायडू का आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यपाल लाल जी टण्डन ने एयरपोर्ट पहुंचकर नायडू का स्वागत किया।
इस मौके पर राज्य शासन की ओर से स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। सासंद शंकर लालवानी, इंदौर के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर, कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, डीआईजी रूचि वर्धन मिश्रा सहित कई नेता और अधिकारी एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति के स्वागत में मौजूद रहे।