मध्यप्रदेश में एक नए प्रदेश मांग उठ रही है। ये नया प्रदेश है भील प्रदेश। और ये मांग उठाई है कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने आदिवासी नेता हीरा अलावा ने। अलावा ने ट्वीट करके भील प्रदेश को समय की मांग बताया है। हीरा ने लिखा है मध्यभारत के युवाओं को मिलकर भील प्रदेश की मांग को बुलंद करना चाहिए क्योँकि भील प्रदेश अब समय की मांग है अभी नही तो फिर कभी नही। बुंदेलखंड, विंध्य प्रदेश, महाकौशल जैसे प्रथक प्रदेशों की मांग के बीच अब ये नया शिगूफा माना जा रहा है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद अब हीरालाल अलावा इस तरह से प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दबाव बनाने में जुट गए हैं।