नियम बानान आसान है पर उन्ही नियमों का पालन करना भी जरूरी है….कानून बनाने वाले ही अगर नियम तोड़ेंगे तो आम जनता से फिर क्या उम्मीद की जा सकती है ऐसा ही नजारा प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री के साथ भी देखने को मिला ….जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे है
दरअसल सागर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बाइक लेकर पहुँचे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह बिना हेलमेट लगाए हुए बाईक चलाते नज़र आ रहे है …..अब इसे लापरवाही कहा जाए या मनमानी लेकिन अगर प्रदेश के परिवाहन मंत्री ही नियमों का पालन नहीं करेंगें तो आम जनता की बात करना ही बेकार होगा….