कहावत है सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का। रेप के आरोप में घिर चुके हेमंत कटारे भले ही चुनाव हार चुके हों लेकिन सरकार तो उनकी अपनी कांग्रेस पार्टी की है तो फिर किस बात का डर। दूल्हा बने हेमंत कटारे की बारात में बारातियों ने जमकर गोलियां चलाईं। गनीमत यह रही गोली किसी को लगी नहीं। शादी समारोहों में हर्ष फायर के दौरान अब तक कई लोगों की मौते भी हो चुकी है और हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, लेकिन फिर भी या रुकने का नाम नहीं ले रही। यह मामला बरोही थाना क्षेत्र के लाडमपुरा गांव का है।
दरअसल चम्बल में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायर एक परंपरा बन चुकी है। यही वजह है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे की शादी में जमकर हर्ष फायर किए गए। कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के छोटे पुत्र पूर्व विधायक हेमंत कटारे की शादी बुधवार को हुई। बारात बरोही के लाडमपुरा गांव जा रही थी। लोग अपने पूर्व विधायक की बारात में नाच गा जश्न मना रहे थे। बारात जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची वैसे ही बारातियों का उत्साह और बढ़ गया। बंदूकों से लैस बारातियों ने एक सैकड़ा से अधिक अंधाधुंध हवाई फायर कर दिए। जिससे अन्य बाराती और मेहमान दहशत में आ गए। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं। खास बात यह रही कि बारात में कुछ थाने के थाना प्रभारी भी मौजूद थे। लेकिन उनको रोकने की हिम्मत कौन करता क्यों कि भले ही हेमंत कटारे इस बार विधानसभा का चुनाव हार गए हों लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जो है। जिससे पुलिस भी कार्यवाही करने से बच रही है।