हिल गई BJP, जल्द होगी Kamalnath की वापसी

कमलनाथ सरकार को गिरे तकरीबन डेढ़ माह का समय हो चुका है पर अब भी कांग्रेस का कॉन्फिडेंस देखने लायक है। खासतौर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सिंधिया के धोखे से आहत है। दिग्विजय सिंह पर भी आशंका जाहिर कर चुके हैं। इसके बावजूद इनका आत्मविश्वास गजब का है। वैसे तो सत्ता छोड़ने की कुछ ही दिन बाद उन्होंने कह दिया था कि वह बहुत जल्द वापसी करेंगे। कांग्रेस का ट्वीट भी आया था कि 15 अगस्त को बतौर मुख्यमंत्री कमलनाथ ही झंडा वंदन करेंगे। अब यह सब कितना संभव है यह तो कहा नहीं जा सकता लेकिन वापसी के लिए कमलनाथ बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट है। हाल ही में उन्होंने एक पत्रकार वार्ता ली थी उसमें भी यही कहा कि वह बहुत जल्द वापसी करेंगे। उन्हें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की सरकार एमपी में जरूर लौटेंगे । अब इस कांफ्रेंस के पीछे की वजह क्या है यह तो कहा नहीं जा सकता पर उनका यह आत्मविश्वास देखकर बीजेपी जरूर घबराने लगी है। जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का गठन करना फिर विस्तार करना यह सब उसी घबराहट का नतीजा है । डर है कि कहीं इस घबराहट में बीजेपी कोई बड़ी भूल ना कर बैठे और कमलनाथ को मौका मिल जाए।

(Visited 9266 times, 1 visits today)

You might be interested in