हिना कांवरे के काफिले के साथ हुआ हादसा कोई षड़यंत्र तो नहीं था। नक्सली इलाका होने और कुछ साल पहले हिना कांवरे के पिता की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दिए जाने के चलते भी इस मामले में आशंका जताई जा रही है। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि गृहमंत्री बाला बच्चन ने मामले की जांच की बात कही है और इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों की पूरी देखभाल के निर्देश दिए जा रहे हैं।