बालाघाट में एक रैली से लौटकर लांजी जा रहीं विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरें के काफिले में शामिल गाड़ी को बालाघाट से करीब 21 किलोमीटर दूर सालेटेका गांव के पास एक ट्राले ने जबरदस्त टक्कर मार दी। वहीं ठीक पीछे चल रही हिना कांवरे की गाड़ी के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए उनकी गाड़ी को हादसे से बचा लिया। इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर और 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई l