हनीट्रैप की जांच कर रही एसआईटी के चीफ बार बार बदलने पर खुद कांग्रेस के नेताओं ने ही जांच पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. कांग्रेस के वरिष्ट नेता माणक अग्रवाल का कहना है कि इससे जांच संदेह के घेरे में है. साथ ही जांच की गोपनीयता भंग होने की भी आशंका बढ़ गई है. माणक अग्रवाल के इस बयान के बाद एक बार फिर बीजेपी को मौका मिल गया है. मध्यप्रदेश के मुख्य विपक्षी दल ने एक बार फिर हनी ट्रैप की सीबीआई जांच की मांग कर दी है. हालांकि कांग्रेस इस स्टेटमेंट के बाद माणक अग्रवाल के बयान के बचाव में आ गई है. कांग्रेस बीजेपी के प्रवक्ताओं से इस संबंध में बात की न्यूज लाइव की एडिटर जूही वर्मा ने.