IAS का फोटो वायरल हुआ तो क्यों बढ़ा CM Shivraj singh chouhan का टेंशन. सफाई में कही ये बड़ी बात

हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल की ये तस्वीर क्या वायरल हुई हर तरफ बस यही किस्से थे कि मध्यप्रदेश में आला अधिकारियों के लिए इलाज की अलग व्यवस्था है और आम लोगों के लिए अलग. इतना ही नहीं कुछ लोगों तो ये तक कह डाला कि अफसरों की जी हुजूरी के चक्कर में ही हैल्थ विभाग कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित हो रहा है. हालांकि तस्वीर जितनी वायरल है उतनी ही सही है या नहीं इसका दावा तो नहीं किया जा सकता. पर ये तय है कि इस तस्वीर ने इतनी सुर्खियां बटोर लीं कि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान को सफाई देने की नौबत आ गई. सीएम ने ट्वीट कर इस मसले पर सफाई पेश की. लिखा कि कुछ लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं कि संक्रमित अधिकारियों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है आम लोगों पर नहीं. जबकि ऐसा नहीं है मेरे लिए प्रदेश का हर व्यक्ति बराबर है. इस एक तस्वीर के वायरल होने के बाद सीएम को ये यकीन दिलाना पड़ा कि आम लोगों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.

(Visited 62 times, 1 visits today)

You might be interested in