शिवराज सरकार के समय मलाईदार पदों पर रहे IAS विवेक अग्रवाल अब पांच सालों के लिए मध्यप्रदेश से बाहर केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। विवेक अग्रवाल को केंद्रीय कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने विवेक अग्रवाल के अलावा एक और आईएस राधेश्याम जुलानिया की प्रतिनियुक्ति की फाइल पर साइन कर दिए थे और अब केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी की मंजूरी भी मिल गई है।