आंगनवाड़ी सहायिका ने मंत्री इमरती देवी से उनकी एजुकेशन पूछ ली

शिवपुरी मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी एक बार फिर अपनी एजुकेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। शिवपुरी जिले में आयोजित ‘सखी संवाद’ कार्यक्रम में एक आँगनवाडी सहायिका ने सरेआम पूछ डाला कि मंत्री की एजुकेशन क्या है। गौरतलब है कि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने चुनावी घोषणा पत्र में अपनी एजुकेशन बारहवीं पास बताई है लेकिन वे अपनी शपथ तक ठीक प्रकार से पढ़ नहीं पाईं थीं, यही नहीं 26 जनवरी को वो मंच से मुख्यमंत्री का संदेश भी नहीं पढ़ पाईं थीं। हालिया घटनाक्रम कुछ इस तरह हुआ कि सखी संवाद कार्यक्रम में मंत्री इमरती देवी आँगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं उनके कार्य के दौरान आने वाली कठिनाई के साथ-साथ उन्हें चार माह से मानदेय न मिलने का कारणों पर चर्चा कर रही थीं। इसी संवाद कार्यक्रम के दौरान आँगनवाडी सहायिका सपना गुर्जर ने मानदेय बढ़ाने की बात कहते हुए कहा कि वर्तमान में जो मानदेय दिया जा रहा हैं उससे उनकी पूर्ति नहीं होती। इस सवाल पर मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मानदेय योग्यता के आधार पर तय होता हैं। डीएम एवं डीपीओ की योग्यता के कारण उन्हें अच्छा मानदेय मिलता हैं। मंत्री के द्वारा दिए गए उत्तर का प्रतिकार करते हुए सहायिका ने कहा कि फिर आपकी योग्यता क्या हैं? यह आप बताएं। सहायिका के इस सवाल पर मंत्री तिलमिला गई और सख्त लहजे में कहा कि यदि मानदेय कम लग रहा हैं तो वह नौकरी छोड़ दें। सहायिका कुछ आगे बोल पाती इससे पूर्व ही पर्यवेक्षक ने उनसे माइक छीनकर शांत करा दिया।

(Visited 131 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT