कमलनाथ कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी यूं तो सिंधिया समर्थक हैं. पर इस बार वो जो कह गई हैं अपनी ही पार्टी नेता के बारे में वो काबिले बर्दाश्त हो सकता है. दरअसल इमरती देवी ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं. जहां उन्होंने फिर कुछ ऐसा कह दिया कि खबर बन ही गई. आपको बता दें कि बीजेपी ने एक प्रदर्शन के दौरान सिंधिया को भूमाफिया कह दिया था. जिस पर बिफरी इमरती ने कांग्रेस नेताओं को हाथी कहा और बाद में जो कहा वो शायद बीजेपी के लिए हो सकता है. इमरती ने कहा सिंधियाजी तो खुद महाराजा हैं उनके पास किस बात की कमी. और अंत में कहा कांग्रेसी तो हाथी है जो निकल जाता है, कुत्त भौंकते रहते हैं पर हमें फर्क नहीं पड़ता.