इंदौर में हुआ अंखफोड़वा कांड? 11 लोगों की आंख की रोशनी गई
मोतियाबिंद के आपरेशन में इन्फेक्शन से गई रोशनी सरकार ने दिए जांच के आदेश सीएम कमलनाथ ने जताया दुख
मध्य प्रदेश में इंदौर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद 11 मरीजों की आखों की रोशनी चले जाने का मामला सामने आया है। ये सभी मरीज 8 अगस्त को राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन के लिए भर्ती हुए थे। 11 लोगों की आंखों की रोशनी जाने की जानकारी सामने आते ही हेल्थ डिपार्टमेंट में अफरातफरी का माहौल बन गया और हॉस्पिटल का ओटी सील कर दिया है। घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके घटना पर दुख जताया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं बीजेपी ने इस कांड की तुलना अंखफोड़वा कांड से की है।