भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अवार्ड घोषित कर दिए हैं और एक बार फिर इंदौर देश का सबसे साफ शहर बना है। भोपाल देश की सबसे साफ राजधानी और 5 लाख से कम आबादी के शहरों में उज्जैन पहले नंबर पर आया है। यही नहीं छत्तीसगढ़ में भी स्वच्छता की दिशा में सबसे तेज व संयोजित तरीके से काम किए जाने को लेकर राज्य को बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेट अवार्ड दिया गया है। इंदौर और भोपाल को अवार्ड मिलने पर शहर वासियों ने जमकर खुशी मनाई। दिल्ली में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ इंदौर की महापौर मालिनी गौड़, भोपाल के महापौर आलोक शर्मा और छत्तीसगढ़ की ओर से नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह पुरस्कार प्राप्त किया।