इंदौर के खातीपुरा क्षेत्र में संदिग्ध मामला सामने आया…कुछ अज्ञात लोग वाहन से बड़ी मात्रा में नोट उड़ाकर भागे…सूचना मिलते ही नगर निगम और पुलिस की टीम ने संभाला मोर्चा …मौके पर नगर निगम की टीम और पुलिसकर्मियों ने नोट और डंडों को सेनिटाइज किया … कोरोना के योद्धाओं के इस अन्दाज़ पर लोगों का ताली बजाकर अभिवादन किया,