लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने इंदौर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने यहाँ शंकर लालवानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। क्षेत्र में सिंधी वोटरों की संख्या को दिखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही शंकर लालवानी ताई के खास भी माने जाते हैं। आपको बता दें कि इंदौर भाजपा की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है और इससे पहले सुमित्रा महाजन यहां से लगातार 8 बार सांसद रह चुकी हैं। पर उनके चुनाव लड़ने से मना करने के बाद पार्टी के लिए योग्य उम्मीदवार ढूढ़ना मुश्किल हो रहा था। और बीच में कैलाश विजयवर्गीय के भी चुनाव लड़ने की खबरें आई थी। पर विजवर्गीय ने भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया। जिसके बाद पार्टी ने ताई के खास शंकर लालवानी को टिकट दिया है। लालवानी कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के सामने ताल ठोकेंगे।