भोपाल में आयकर विभाग ने रोड कांट्रेक्टर निलय जैन के तीन ठिकानों पर छापा मारा है। छापे के पहले दिन ही 1.70 करोड़ कैश और करीब 70 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी की बरामदगी देख सब हैरत में पड़ गए। सुबह छह बजे कार्रवाई शुरू होने के एक घंटे बाद ही विभाग को घर से 1 करोड़ रुपए की नकदी मिल गई। जगह-जगह छिपाकर रखे गए कैश को गिनने के लिए आयकर विभाग को कई नोट मशीन की मदद लेनी पड़ी। विभाग को जैन के पांच लॉकर की भी जानकारी मिली है। फिलहाल छापे की कार्रवाई जारी है सूत्रों का कहना है कि ये तो अभी शुरुआत है अभी करोड़ों रुपयों का काला धन सामने आ सकता है।