इटारसी के सोहागपुर में सोमलवाडा खुर्द के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ये लोग अंडर ब्रिज की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक हाइवे के नीचे अंजर ब्रिज नहीं बन जाता या कोई ब्रिज बनाने का आश्वासन नहीं देता तब तक वो मतदान नहीं करेंगे। गांव के सभी लोगों ने मतदान केन्द्र के सामने खड़े होकर ब्रिज नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइस के बाद मतदान दोबारा शुरू कराया गया।