जान की बाजी लगाकर हो रही है पत्थरों की चोरी

सिंगरौली में स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर पत्थर चुरा रहे हैं। यह सब कुछ थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर हो रहा है। लेकिन उन पर जिला प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है। इतना ही नहीं यह नजारा देखकर आप भी इस बात का अंदाजा लगा लेंगे यह कितना खतरनाक है सौ मीटर से ज्यादा की उचाई से पत्थर गोली की रफ़्तार से नीचे गिरते है इसमें कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। पूरा मामला निगाही कोयला खदान इलाके का है। नार्दन कोलफील्ड कंपनी कोयले के ऊपर से पत्थर और मिट्टी हटाकर एक जगह स्टॉक करती है और 100 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई तक के ढेर लग जाते हैं जहां पर ऊंचाई से बड़े बड़े ट्रक कोयले के ऊपर निकलने वाले ओवरबर्डन को गिराते हैं जिसे जमीन पर खड़े लोग ट्रैक्टर ट्राली लगाकर जमा करते हैं और बाजार में ले जाकर बेच देते है यह सब कुछ प्रशासन के सामने हो रहा है इसके बाद भी कोई प्रशासन कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है।

(Visited 109 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT