शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया भी थीं। नामांकन के बाद सिंधिया ने एक आम सभा को भी संबोधित किया लेकिन उसी दौरान एक अनूठा वाकया हुआ जब महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने महाराज सिंधिया के लिए लिखी एक कविता पढ़ी। हालांकि हिंदी अच्छे से नहीं आने के कारण प्रियदर्शिनी ने कविता थोड़ी गलत सलत पढ़ी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कविता में छिपा उनका प्यार भरी सभा में भी छलक उठा आप भी सुनिये प्रियदर्शिनी की कविता