रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया को जनसंपर्क के दौरान गांव वालों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक कांतिलाल भूरिया जनसंपर्क के लिए रतलाम जिले के सुराणा गांव पहुंचे थे जहां पर ग्रामीणों ने भूरिया को खरी खरी सुनाई और कहा कि विकास तो भाजपा ने किया है। ग्रामीणों ने भूरिया पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विकास के काम नहीं करवाने की भी बात कही। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले सांसद निधि से एक रोड निर्माण के लिए सांसद कांतिलाल भूरिया ने राशि स्वीकृत की थी लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ। आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी जब भूरिया अपने बेटे विक्रांत के लिए वोट मांगने निकले थे तब भी ग्रामीणों ने उनको घेरकर खरी-खरी सुनाई थी। अब वो खुद के लिए वोट मांग रहे हैं तो भी ऐसा ही अनुभव मिल रहा है।