जब बिन चालक के दौड़ा तांगा

ग्वालियर में मुख्य बाजार की सड़क पर उस समय भगदड़ और खलबली मच गई जब एक तांगा बगैर आदमी के लोगों ने तेज़ी से दौड़ते देखा ।दरअसल पड़ाव ओवरब्रिज की तरफ से एक घोड़ा अचानक तांगे को लेकर भाग निकला । वह पड़ाव ,फूलबाग होते हुए सड़क पर तेजी से दौड़ने लगा । बगैर चालक के टांगे को सड़क पर दौड़ते देखने पर लोगों में हड़कंप मच गया । लोगों ने एक दूसरे को बचाने के लिए चिल्लाना शुरू किया और लोग भागकर फुटपाथ की तरफ भागकर अपनी जान बचाने लगे । इस बीच कुछ बाइक सवारो ने पीछे दौड़कर घोड़े को काबू करने की कोशिश की तो गाड़ियों की आवाज से घोड़ा और तेजी से भागने लगा । वह तांगा लेकर लगभग दो किलोमीटर दौड़ा और बाजारों में हड़कंप मचा रहा । अचानक नदी गेट पर तांगे का पहिया एक रेलिंग में फंस गया और घोड़ा गिर गया । तब जाकर लोगों ने घोडे को पकड़ा । लगभग आधा घंटे तक लोगों की जान सांसत में बनी रही ।

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT