राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोर विरोधी और बात-बात में संघ को पानी पी पीकर कोसने वाले दिग्विजय सिंह का संघ प्रेम अचानक जाग गया है। संघी आतंकवाद का जुमला गढ़ने वाले दिग्गी राजा ने ट्वीट करके भोपाल में संघ कार्यालय की सुरक्षा बहाल करने की मांग की है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके सीएम कमलनाथ से कहा है कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से सुरक्षा हटाया जाना बिलकुल भी उचित नहीं है और उसे तत्काल बहाल करने की मांग की है। दिग्विजय सिंह के अचानक उमड़े इस संघ प्रेम के अलग-अलग मायने लगाए जा रहे हैं। कुछ दिनों से दिग्गी राजा खुद को सबसे बड़ा और कट्टर हिंदू जताने की कोशिश में भी लगे हैं और अब संघ के प्रति प्रेम कहीं न कहीं चुनावी राजनीति से जोड़ा जा रहा है। अब राजनीति जो न कराए सो कम है।