रायसेन में विभिन्न साईं समितियों ने बृहस्पतिवार को शहर के कई मार्गों से होते हुए गोपालपुर साईं मंदिर तक साईं की भव्य पालकी यात्रा निकाली…… जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए…. इस यात्रा में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही 121 महिलायें जो एक ही रंग की साड़ी पहन कर कलश लेकर चल रही थीं…. इसके साथ ही इस पालकी यात्रा के लिए खास तौर पर नागपुर से ताशा पार्टी को बुलाया गया था…. जिसके धुन पर यात्रा में शामिल लोग झूमते हुए नजर आये…. इस दौरान साईं सहायता एवं सेवा समिति द्वारा कलेक्ट्रेट कॉलोनी स्थित स्कूली बच्चों एवं गरीबों के लिए कपड़े…..स्वेटर एवं दस्ताने भी बांटे गये….