तीन दिन के दौरे पर अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया गांधी पार्क इलाके में मुकेश चाट भंडार पहुंचे और वहां समोसे बना-बनाकर तलने लगे। सिंधिया को समोसे तलता देखकर वहां लोगों का हुजूम लग गया और लोग मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे। महल के गलियारों से निकलकर गलियों में आम आदमी के बीच श्रीमंत महाराज सिंधिया का ये नया अवतार लोगों में कौतुहल जगा रहा है। काफी देर तक सिंधिया उस दुकान में समोसे तलते रहे। सिंधिया के इस कारनामे को लोग अलग अलग ढंग से बयान करने में जुटे हैं। कुछ का कहना है कि सिंधिया पीएम मोदी की सलाह पर अमल कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि लोकसभा चुनाव के पहले जनसंपर्क का ये सिंधिया का तरीका है। वहीं कुछ का कहना है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में सिंधिया के पास अब करने के लिए कुछ नहीं बचा है तो वो समोसे तलने लगे हैं। वैसे जितने मुंह उतनी बातें। हम इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे।