जबलपुर की ग्रीन जोंन में खुले बाजार , इन नियमों का करना होगा पालन

79 दिनों के बाद जबलपुर में बाजार खुलने की परमिशन मिल गई है. फिलहाल बाजार सिर्फ ग्रीन ज़ोन्स में ही खुलेंगे। लेकिन कुछ तयशुदा नियमों के साथ। चलिए जानते हैं क्या है वह नियम और शर्तें.

ऑड  ईवन की तर्ज पर खुलेंगे बाजार
नंबरिंग की गई दुकानों के खुलने की शुरुआत ऑड नंबर से होगी
दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी
दुकानें खोलने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा.
दुकान में  सैनिटाइजर रखना जरूरी होगा
दुकान में एक बार में सिर्फ 5 ही ग्राहक रह सकेंगे
दुकानदार के साथ ग्राहकों को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा
इन नियमों को ना मानने पर बाजार खुलने की मंजूरी वापस ले ली जाएगी
कोरोना पॉजिटिव  मिलते ही वह बाजार खुलने की मंजूरी वापस होगी
जबलपुर से सुमित शर्मा की रिपोर्ट

(Visited 52 times, 1 visits today)

You might be interested in