जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने आदिवासी दिवस पर निकाली रैली
कुक्षी में निकली जयस की विशाल रैली जमकर झूमे आदिवासी युवा हजारों की संख्या में आदिवासी हुए शामिल
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को जय आदिवासी युवा शक्ति यानी जयस के लोगों ने धूमधाम से रैली निकाली और एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दीं। कुक्षी मंडी कंपाउंड से पारंपरिक वाद्य यंत्रों और डीजे की धुन पर आदिवासी समाज के युवक- युवतियां थिरकते हुए नजर आए। आदिवासी समाज की एकता का परिचय देते हुए सूतर मौला, कचोरी चौक, पड़ाव, होते हुए शहर के अनेक भागों से रैली निकाली गई। रैली में जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा, प्रदेश महासचिव गेंदालाल राणदा, निसरपुर ब्लॉक अध्यक्ष बसंत कन्नौज, कॉलेज अध्यक्ष रमेश मंडलोई, राजू निगवाल, पीयूष कन्नौज, सचिन बामनिया, जयंत मुजाल्दे, राहुल सोलंकी, आकांक्षा बघेल, सपना मुझालदा, कमला , अश्विनी मुझालदा सहित जयस के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।