बीजेपी नेता जयभान पवैया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में किया स्वागत?
सिंधिया के ट्वीट पर पवैया का तंज पवैया ने कहा बीजेपी में आने पर सिंधिया का स्वागत सिंधिया के ट्वीट पर जताई हैरानी
पूर्व केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर सियासत शुरु हो गई है। सिंधिया ने ट्वीट कर जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 ए को हटाने पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है। इस पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने सिंधिया को BJP में आने का तंज भरा न्यौता दिया है। सिंधिया के धुर विरोधी माने जाने वाले पवैया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया में इतनी ही देशभक्ति जाग रही है, तो कांग्रेस में ठोकर मारे कर मैदान में आ जाए बीजेपी में उनका स्वागत करते है। पवैया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के धारा 370 के खिलाफ केंद्र सरकार के समर्थन के ट्वीट पर लोग हैरान है। सांसद रहते और अब हारने के बाद सिंधिया के बयानों में भारी फर्क आया है। जो आदमी राहुल के साथ संसद में टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करता था,अचानक 370 के खिलाफ टिवट् हैरान करने वाला है। पवैया ने कहा कि सिंधिया जनता के सामने साफ करे कि क्या आप अब भी कांग्रेस में ही हो, अगर आप कांग्रेस में ही हो तो कांग्रेस ने 370 हटाने का विरोध क्यो किया। आपकी पार्टी का स्टैंड क्य़ा है। पवैया ने कहा कि सिंधिया सत्ता की मलाई खाना चाहते है, कई जमीनों के पट्टे कराने है तो कई जमीनों की जांच की फाइल बंद करानी है, इसलिए मध्य प्रदेश में कांग्रेसी बने रहना चाहते है, तो वहीं मोदी की सुनामी से बचने और अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए सिंधिया मोदी जी के सुर में सुर मिलाते है। पवैया ने आरोप लगाया कि इतिहास बताता है जब कांग्रेस की दुर्गित हुई, तो सिंधिया के पूर्वजों के मुखिया ने कांग्रेस को पीठ दिखाई थी।
बाइट- जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री
ग्वालियर से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट