जेल में कराया गया भजन 

छिंदवाड़ा शहर सहित जिले मैं अनेक संस्थाओ और ग्रुप सदस्यों द्वारा जरुरतमंदो के लिए हमेशा कार्य करते आ रहे है ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र मैं जागते रहो ग्रुप सदस्यों द्वारा समय समय पर क्षेत्र के गरीब वर्ग और जरुरतमंदो के लिए हमेशा तत्पर कार्य करते आ रहे है और इस बार जागते रहो ग्रुप द्वारा पूरे जिले के जिला जेल मैं आज जागते रहो ग्रुप के सदस्यों द्वारा आज श्रीमद भागवत गीता के उदबोधन का आयोजन किया गया जिसमे भागवत रत्न से विभूषित अंतरार्ष्ट्रीय कथा प्रवक्ता बालव्यास अबिरल कृष्ण जी महाराज के परम सानिध्य मैं किया गया जिसमे सभी कैदी भाइयो एवं बहनो ने कथा का आनंद लिया जिसके बाद समापन के दौरान प्रसाद का वितरण किया गया

(Visited 55 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT