सागर के जैसीनगर की तहसीली में अर्जीनवीस का काम करने वाला रविशंकर दुबे अपनी पेटी में हजारों का माल दबाए बैठे था। खास बात ये है कि इसमें हजारों रुपए के पुराने नोट भी शामिल थे। दरअसल राजस्व मंत्री को कुछ लोगों ने रविशंकर दुबे की शिकायत की थी। मंत्री के निर्देश के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पेटी खुलवाकर देखी तो पेटी में नोटों के साथ फर्जी पट्टे, बीपीएल कार्ड और अंकसूचियां भी बरामद हुईं। एसडीएम ने बरामद सामान की जप्ती बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।