जानिए गर्मी से कैसे निजात पाते हैं महाकाल

गर्मी के तेवर बढते ही उज्जैन में महांकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने भगवान महाकाल को गर्मी से बचाने के लिए जतन प्रारंभ कर दिए हैं। परम्परा अनुसार मन्दिर में बाबा महाकाल को सहस्त्र जल धारा चढ़ाई जा रही है। हर साल बैशाख कृष्ण प्रतिपदा से राजा महाकाल को गर्मी से निजात के लिए सतत जल धारा चढ़ाई जाती है। इस साल भी हर साल की तरह एक के ऊपर एक कई मटकियों में अलग अलग पवित्र नदियों का जल भरा गया है। और हर मटकी से अलग अलग जलधारा भोलेनाथ के शिवलिंग पर गिरती है। बाबा को यहाँ जलधारा रोज सुबह 6 बजे चढ़ना शुरू हो जाती है। जो की शाम 5 बजे तक निरंतर जारी रहती है।

(Visited 101 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT