सतना में स्कूल बस से अगवा हुए दो जुड़वा बच्चों के मामले में पुलिस अभी तक कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है। हालांकि बच्चों के सुरक्षित होने और यूपी में मिल जाने संबंधी जानकारी सतना और चित्रकूट में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार दोनो मासूम सुरक्षित हैं और फिलहाल दोनो मासूमों को यूपी एसटीएफ की टीम के पास रखा गया है। वहीं इस मामले जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने भी इस अपहरण के पीछे किसी पारिवारिक व्यक्ति का हाथ होने की आशंका जताई थी। हालांकि पुलिस ने अभी तक बच्चोंं की बरामदगी की पुष्टि नहीं की है।वहीं बच्चों के परिजनों के पास भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।