प्रदेश में इन दिनों लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। खासकर किसानों और टायर गोदामों के मालिकों को ज्यादा नुकसान हो रहा है। ताजा मामले में शाजापुर के कालापीपल में सोयाबीन प्लांट में रखे भूसे के ढेर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई । शाम के समय लगी आग की सूचना पर कालापीपल की दमकल मौके पर पहुंची । और आसपास के नगरों से भी दमकल के वाहन बुलाए गए हैं, बताया जा रहा है कि आग तेज हवा और आंधी के बाद अज्ञात कारणों से लगी थी। हालांकी गनीमत रही कि आग तेल भंडार तक नहीं पहुँची वरना बड़ा हादसा हो सकता था।