भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी से पूरे देश में जश्न का माहौल है। और जगह-जगह लोग वीर सपूत की वापसी का जश्न मना रहे हैं। इसी कड़ी में गंजबासौदा में भी लोगों ने आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ अभिनंदन की वतन वापसी का जश्न मनाया। इस दौरान इंकलाब यूथ फोर्स के अध्यक्ष राघवेंद्र गुरु ने युवाओं के साथ मिलकर जय स्तंभ चौक पर आतिशबाजी की। जबकि
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित भावसार ने भी दादजी प्लाजा पर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया ।