कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के नेता हीरालाल अलावा कांग्रेस से खुश नहीं हैं। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो अलावा को उम्मीद थी कि सत्ताधारी पार्टी का विधायक होने के नाते वे अपने इलाके के आदिवासियों का भला कर पाएंगे। वहीं अलावा को प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए जाने की भी उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो न सका। मंत्री बनाया जाना तो दूर कांग्रेस के विधायक होने के बावजूद हीरालाल अलावा सरकार में आदिवासी हितों को लेकर मजबूती से अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं। इसी कारण अलावा कई बार बगावती तेवर अपना चुके हैं। अब अलावा और जयस ने कांग्रेस को नया झटका देने की तैयारी की है। जानकारी के मुताबिक झाबुआ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन अपना उम्मीदवार खड़ा करने जा रहा है। अगर झाबुआ में जयस का कैंडिडेट खड़ा हुआ तो साफ तौर पर कांग्रेस को नुकसान होगा। पहले भी कांग्रेस के बागी उम्मीदवार के कारण कांग्रेस झाबुआ में विधानसभा चुनाव हार चुकी है। झाबुआ के बीजेपी विधायक जीएस डामोर सांसद बन गए हैं जिसके कारण यह सीट खाली हुई है और अब कांग्रेस को यहां जीतने की उम्मीद थी लेकिन इस पर जयस और अलावा पानी फेरते नजर आ रहे हैं।