मध्यप्रदेश में सरकार बनते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तेवर सातवें आसमान पर पहुँच गए हैं। कभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता होटल में मारपीट करते हैं तो कभी नेताओं के रिश्तेदारों को ही दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है। ताजा मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदार को जमकर पीटा। दरअसल जीते पटवारी के साढू़ रवींद्र चौधरी कर्जा माफी का आवेदन देने के लिए देवास पहुँचे थे। इसी दौरान मजदूर संघ के कार्यकर्ता भी अपनी मांगों का आवेदन देने के लिए मंत्री के पास पहुंचे थे। जहाँ किसी बात को लेकर मजदूर संघ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद रवींन्द्र चौधरी और मजदूर संघ के अध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव को कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वहीं मौके पर पहुँचे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। और रवीन्द्र चौधरी को जेल भेज दिया है।